NCC सप्ताह के तहत शिमला में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Blood donation camp organized in Shimla under NCC week
NCC सप्ताह के तहत शिमला में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शिमलाः एनसीसी की ओर से आज शिमला NCC मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नवंबर माह के तीसरे सप्ताह को एनसीसी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है और इसी उपलक्ष्य में आज शिमला में एनसीसी मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस शिविर में शिमला ज़िला के विभिन्न कॉलेज के NCC कैडेट्स ने भाग लिया और रक्तदान जैसे महान कार्य में अपनी भागीदारी दिखाई। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीआर गर्गे ने बताया कि NCC के डायरेक्टर जर्नल के निर्देशानुसार एनसीसी वीक के अवसर पर देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे एनसीसी के कैडेट्स में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जुड़ने की भावना पैदा हो।

यह भी पढे़ं : सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट करेगा कपड़ा बैंक की शुरुआत

साथ ही एनसीसी का उद्देश्य है कि भारी संख्या में रक्तदान में भागीदारी सुनिश्चित कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित के लिए कोशिश की जाए। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर शिमला जिला के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं और इस पुण्य के कार्य से इन युवाओं में आगामी भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना पैदा होगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।