पानी के टैंक में मिला महिला का शव

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

घुमारवीं उपमड़ल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाहड़ा में एक महिला का शव मिला खेत मे बने पानी के टैंक में मिला है। महिला के परिवार के रात को शादी समारोह में गए थे, तो सुबह आते देख तो महिला घर पर नहीं थी। परिवार वालों ने महिला को अपने स्तर पर इधर-उधर ढूढांं पर महिला न मिली। गांव का ही व्यक्ति अपने खेतों में कार्य कर रहा था, तो देखा कि खेत मे जो टैंक सिचांई के लिए बनाया था उसमें महिला का शव पड़ा है।

महिला ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया, तो महिला मर चुकी थी। महिला की पहचान हुक्मी देवी उम्र करीब 53 वर्ष गांव मोहड़ा, डाकखाना कपाहड़ा तहसील घुमारवीं के रूप मे हुई है तथा बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर थी।घुमारवीं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घुमारवीं अस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया गया है तथा हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।