- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Friday, March 31, 2023

सुंदरनगर में स्कूटी को बचाते हुए पलटी बोलेरो, बिजली के पोल से टकराई

दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी के उड़े परखच्चे, हादसे में दो लोगों को आई चोटें,

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी

नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर सुंदरनगर के सलाह में पैट्रोल पंप के समीप शनिवार दोपहर एक बोलेरो गाड़ी स्कूटी सवारों को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बोलेरो गाड़ी लगभग 30 फीट की दूरी तक स्कीड होकर बिजली के पोल से टकराई और हाईवे के साथ पलट गई। हादसे में बोलेरो में तीन और स्कूटी पर दो लोग बैठे हुए थे।

वहीं दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला को गंभीर चोट आई है और बोलेरो के चालक को मामूली चोटें आई हैं। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर एक स्कूटी नंबर एचपी-31सी-7624 और बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी-31सी-4211 ललितनगर से बस स्टैंड की ओर जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः धर्मशाला में इस दिन होगी जिला स्तरीय लम्बी व मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता

इसी दौरान सलाह स्थित पैट्रोल पंप के समीप जैसे ही स्कूल सवार पैट्रोल पंप में मुड़ने लगा तो पीछे की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी ने स्कूटी को बचाते हुए लगभग 30 फीट स्कीड होकर माता मुरारी के मंदिर के समीप पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक और नेशनल हाईवे पैट्रोल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

हादसे में घायल स्कूटी सवार महिला को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना में बोलेरो गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

Please share your thoughts...

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: