बोल्ट और बुमराह ने बरपाया कहर, छठी बार फाइनल में पहुंची मुंबई

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
आइपीएल 2020 के पहले क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया। मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पूरे मैच मुंबई इंडियंस चैंपियन की तरह खेली। पहले सूर्यकुमार यादव (51), इशान किशन (नाबाद 55) और हार्दिक पांड्या (नाबाद &7) ने मुंबई को पांच विकेट पर 200 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद फिर जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लेकर मुंबई को 57 रनों से चैंपियनों वाली जीत दिलाकर छठी बार फाइनल में पहुंचा दिया।

दिल्ली को अब दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिडऩे का मौका मिलेगा। 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआती आठ गेंदों में ही मैच हार गई थी। दिल्ली की उम्मीदों को तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने पानी फेर दिया। टीम 8 विकेट गंवाकर 14& रन ही बना सकी। चार ओवर के अंदर दोनों ने चार विकेट लेकर दिल्ली की टीम का बस्ता बांध दिया। पहले ही ओवर में बोल्ट ने पृथ्वी शॉ (00) और अजिंक्य रहाणो (00) को बोल्ड किया। अगले ओवर में बुमराह ने शिखर धवन (00) को शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। दिल्ली की टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी और बोर्ड पर एक भी रन नहीं जुड़ पाया था।

बुमराह ने कुछ देर बाद श्रेयस अय्यर (12) को चलता कर दिया। दिल्ली की टीम 20 रनों पर चार विकेट गंवा चुकी थी। मार्कस स्टोइनिस (65) और अक्षर पटेल (42) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन बुमराह ने स्टोइनिस को बोल्ड करके चौथा विकेट अपने नाम किया। दिल्ली को अब दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर के विजेता से भिडऩे का मौका मिलेगा। आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आइपीएल 2020 का एलिमिनेटर खेला जाएगा। इनमें से हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।