बद्दी की ESIC डिस्पैंसरी झाड़माजरी में लगा बोन मिनरल डेंसिटी शिविर

Bone mineral density camp at Baddi's ESIC dispensary Jharmajri

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

ई.एस.आई.सी. डिस्पैंसरी झाड़माजरी में यु.एस.वी. के सहयोग से बोन मिनरल डेनसिटि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 35 साल से ऊपर के 100 के करीब मरीजों का बोन मिनरल डेनसिटि टेस्ट किया गया जिसमें 70 लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई।

बी.एम.डी. टेक्रशियन जोनी व यु.एस.वी. के सिनियर मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि यह आधूनिक मशीनों के साथ किया जाता है व मरीजों को मात्र तीन चार मिंट में ही अपने शरीर की हड्यिों की स्थिति का ज्ञान हो जाता है।

आज झाड़माजरी ई.एस.आई. डिस्पैंसरी में 100 के करीब मरीज आए जिनमें से 70 प्रतिशत लोगों की हड्डियां कमजोर पाई गई। इन मरीजों में ज्यादातर महिलाएं थी। ई.एस.आई. डिस्पेंसरी बरोटीवाला के प्रभारी महावीर चौहान ने सभी मरीजों केा शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए जहां मुफ्त दवाईयां वितरित की व प्राकृतिक तौर पर हर रोज धूप में बैठने की सलाह दी।

यह भी पढ़ेंः रेनबो में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ समापन

मरीजों केा ऐसी चीजें खाने की सलाह दी गई जिनमें भरपूर मात्र में कैल्शियम पाया जाता है। इस मौके पर इ.एस.आई.सी. स्टाफ बलजीत, प्रियंका, राजपाल, चमन व सुमित शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।