बोरवेल हादसाः 84 घंटे से बोरवेल में फंसे तन्मय ने तोडा दम

Borewell accident: Tanmay trapped in borewell for 84 hours died
बोरवेल हादसाः 84 घंटे से बोरवेल में फंसे तन्मय ने तोडा दम

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पिछले करीब 80 घंटे से भी ज्यादा समय से बोरवेल में फंसे आठ साल के तन्मय की जान नहीं बचाई जा सकी। आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी में एक खुले बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे तन्मय साहू का आज सुबह शव बाहर निकाला गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार तन्मय के शव को बोरवेल से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। मंगलवार शाम तन्मय एक खुले बोरवेल में गिर गया था। उसे बचाने के लिए करीब 84 घंटे बचाव अभियान चला।

यह खबर पढ़ें: श्रीरेणुकाजी के ददाहू में 24 वर्षीय नौजवान की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत !

तन्मय की मौत पर दुःख जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि अत्यंत दुःखद है कि बैतूल के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजन को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।