- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

लेंटर को तोड़कर दुकान में घुसा बोल्डर, लाखों का हुआ नुकसान

Must read

उज्जवल हिमाचल। मंडी

किरतपुर-नागचला सड़क निर्माण के दौरान इन दिनों डैहर बाजार के ऊपर पहाड़ी फोरलेन के निर्माण को लेकर पहाड़ काटने का कार्य हो रहा है। इस निर्माण कार्य के दौरान जब रविवार दोपहर बाद पहाड़ को मशीन से काटा जा रहा था तो टूट कर एक बड़ा पत्थर गिर कर नीचे की ओर आया और एक लेंटर की छत को तोड़ते हुए मोबाइल की दुकान में जा घुसा।

यह भी पढ़ें : चंबा के लोगों की सड़क की मांग अब जाकर हुई पूरी, लोगों ने विधायक का किया धन्यवाद

हालांकि फोरलेन कंपनी ने कार्य के दौरान एहतियात बरतते हुए सुरक्षा की दृष्टि से दुकान से पहले ही सब को बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन पत्थर गिरने के कारण मकान मालिक व दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर नायब तहसीलदार संजीव कुमार राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव मुआवजा दिलाने की बात कही है।

भवन मालिक महेश मोदगिल का कहना है उनके भवन के लेंटर को तोड़ते हुए जो पत्थर दुकान के अंदर गिरा उससे उनके भवन को भारी नुकसान हुआ है। दुकानदार अजय कुमार ने बताया दुकान के अंदर गिरे पत्थर का वजन करीब एक टन है। विशाल पत्थर गिरने से उसकी दुकान के अंदर रखा लाखों का सामान भी खराब हो गया है।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: