विश्व बैंक पोषित बागवानी में विकास लाने के लिए शुरू की गई परियोजना का ब्राक्टा ने किया निरीक्षण

Bracta inspected the project started to bring development in World Bank funded horticulture
विश्व बैंक पोषित बागवानी में विकास लाने के लिए शुरू की गई परियोजना का ब्राक्टा ने किया निरीक्षण

उज्जवल हिमाचल। शिमला
रोहड़ू क्षेत्र के ब्रासली सीमा रंताड़ी में विश्व बैंक पोषित बागवानी में विकास लाने के लिए आरम्भ की गई परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का कल मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को इसका जल्द लाभ प्राप्त हो सके।

यह भी पढ़ेंः चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी सुल्तान सिंह गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा चार दिन के पुलिस रिमांड पर

उन्होंने सीमा में एक करोड़ 13 लाख रूपए तथा ब्रासली में 58 लाख रूपए की लागत से बनने वाले टेंकों के निर्माण में तत्परता लाते हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने अधिकारियों को बगीचों में जाकर लोगों की समस्याओं को सुलझाने तथा नई तकनीकी से बगीचों को तैयार करने की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए भी निर्देश दिए।

इस दौरान रोहडू कांग्रेस मण्डलाध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेन्द्र रेटका, युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव, विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. प्रबल ठाकुर, उद्यान विभाग से डॉ. संजय चौहान, बागवानी विषय विशेषज्ञ कुशाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।