ब्राह्मण कल्याण परिषद ने जताया राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी का आभार

Brahmin Welfare Council expressed gratitude to Rajya Sabha MP Indu Goswami

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में निर्माणाधीन संस्कृत भाषा एवं सांस्कृतिक गतिविधि उन्नयन केंद्र व भगवान श्री परशुराम भवन के लिए सांसद निधि से 6 लाख रुपये देने पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ब्राह्मण कल्याण परिषद ने राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी का आभार जताया है। परिषद के राज्य अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि गोस्वामी के इस सहयोग के लिए ब्राह्मण कल्याण परिषद सदैव उनकी आभारी रहेगी।

पंडित वेद प्रकाश शर्मा के अतिरिक्त परिषद के प्रदेश महासचिव डॉ. गौत्तम शर्मा व्यथित व अन्य पदाधिकारियों सुनील शर्मा, अजय पंकिल, सरनदास शर्मा, त्रिलोक शर्मा, प्रीतम भारती, अनिल शर्मा, कमल पाधा, रमेश भाऊ, सुरेश शर्मा, किशोर कौशिक, अरविंद शर्मा, सुधांशु शर्मा, निगम त्रिवेदी, डॉ. ब्रजेंद्रशील शर्मा, संजन अवस्थी, चंडीदत्त शर्मा, उमेश नाग, राकेश शर्मा, सुशील शर्मा, रजनेश शर्मा, जीके कालिया, कुलदीप नारायण, अजय शर्मा व अन्य अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने इंदु गोस्वामी का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की ATL में मनाया ATL कॉमिनिटी डे

पंडित वेद शर्मा व डॉ. व्यथित ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इंदु गोस्वामी (Indu Goswami) का सहयोग ब्राह्मण कल्याण परिषद को मिलता रहेगा। वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जल्दी ही वह परिषद के अन्य पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से सांसद इंदु गोस्वामी से मिलकर उनका धन्यवाद करेंगे तथा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करने का आग्रह भी करेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।