सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगामी चुनावों के लिए चुने जाएगें परिवार के ब्रांड अम्बेसडर

Brand ambassadors of the family will be selected for the upcoming elections from all the constituencies
सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगामी चुनावों के लिए चुने जाएगें परिवार के ब्रांड अम्बेसडर

बिलासपुरः बिलासपुर जिला में चुनाव गौरव सम्मान के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों से 03-03 परिवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। अब अगले दो दिनों के भीतर बीएलओ इन परिवारों से संपर्क कर इस बात की पुष्टि करेगा कि आखिरकार इन परिवार के सभी मतदाताओं ने मतदान किया है या नहीं, अगर सभी मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया होगा तो इन परिवारों को अगले लोकसभा, पंचायत व विधानसभा चुनाव में ब्रांड अम्बेसडर बनाया जाएगा।

बिलासपुर जिला में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के मकसद से जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ के जरिये हर मतदाता के घर में संकल्प पत्र भेजा था। जिसमें पूरे परिवार द्वारा मतदान करने के लिए अपील की गई थी और इस संकल्प पत्र को भरकर वापिस उपायुक्त कार्यालय भेजा गया था।

वहीं इस बार जिला से करीब 80 हजार पर्चियां वापिस आयी है। जिसमें से लकी ड्रा निकाला गया है। वहीं चुनाव में ब्रांड अम्बेसडर बनाये गए एक किन्नर मतदाता, एक विकलांग मतदाता व एक अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल महिला खिलाड़ी मतदाता को बनाया गया था और इन्होंने पर्ची निकालकर चारों विधानसभा क्षेत्रों से 03-03 परिवारों के नाम की पर्ची निकालकर अगले चुनावों के लिए इन्हें ब्रांड अम्बेसडर के लिए चुना है।

यह भी पढ़ेंः मतगणना संबधी रिहर्सल 1 व 2 दिसंबर को: उपायुक्त

वहीं, अब सम्बधित बीएलओ परिवार से सम्पर्क कर घर के सदस्यों की उंगली पर लगी स्याही को चौक कर इस बात की पुष्टि करेंगे कि पूरे परिवार ने मतदान किया है या नहीं। अगर परिवार के एक भी सदस्य ने मतदान नहीं किया होगा तो अन्य रिजर्व रखी गई। 07 पर्चियों में से नाम फाइनल किया जाएगा।

इस बात की जानकारी देते जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि इस बार पूरे जिला से 80 हजार पर्चियां आई हैं और अगले दो दिनों में सभी विधानसभा क्षेत्रों से 03-03 परिवारों के नाम तय कर उन्हें आगामी चुनावों के लिए ब्रांड अम्बेसडर घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन के इन प्रयासों के तहत ही इस बार बिलासपुर जिला में 78 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है। कर्मचारियों के पोस्ट बैलेट जोड़कर उन्हें पूरी उम्मीद है कि जिला में 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग काउंट होगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।