ब्रेकिंग : इंदौरा में चंड़ीगढ़ नंबर की गाड़ी से 2 करोड़ का कैश बरामद

Breaking: Cash worth Rs 2 crore recovered from Chandigarh number car in Indora
डमटाल में चंड़ीगढ़ नंबर की गाड़ी से करोड़ों के कैश के साथ दो युवक गिरफ्तार

इंदौरा : आज दोपहर बाद विधानसभा इन्दौरा के अंर्तगत पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थित जालंधर पठानकोट हाईवे पर आरटीओ बैरियर पर हिमाचल में चुनाव के मद्देनजर नाका लगाया हुआ था, एक लग्जरी इसुजी गाड़ी को तलाशी के लिए रोका गया। जिसमें 2 लोग सवार थे।

गाड़ी की तलाशी लेने पर दो गत्ते के डिब्बे पिछली सीट पर रखे हुए थे जिसे खोलने पर उसमें से 500 व 2 हज़ार की नोटों की गढ़ियां दिखाई दी जिसके चलते मौके पर तैनात कर्मचारियों ने अपने अधिकारियों को जानकारी दी तथा मौके पर पहुंचकर डमटाल थाना के प्रभारी कल्याण सिंह ने गाड़ी व नगदी को डमटाल थाना लाया गया। जहां नोटों की गिनती के लिए मशीन लाई गई। गिनती के दौरान कुल रकम 2 करोड़ बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : ऊना में 6 प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस, चुनाव मैदान में उतरे 26 प्रत्याशी

इस मौके पर खुद एसपी नूरपुर अशोक रतन भी पहुंचे। तथा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया के चंडीगढ़ से जम्मू जा रही गाड़ी को रोका गया तो इस गाड़ी की तलाशी में करीब 2 करोड़ की नकदी बरामद की गई, जिसके बारें में वह कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाता : दिनेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।