बृज गोपाल अवस्थी ने आज आप पार्टी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के संयोजक रहे बृज गोपाल अवस्थी ने आज आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। बृज गोपाल अवस्थी ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर सुरेन्द्र पॉल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी को अलविदा कह अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

अवस्थी ने कहा कि अगस्त 2019 को मैंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था। उस समय केजरीवाल ने उन्हे जोगिंदरनगर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की बागडोर सौंपी थी। तब से लेकर आज तक मैंने आम आदमी पार्टी के लिए दिन रात तन मन धन से कार्य किया तथा पार्टी को अपने दम पर खड़ा किया,तथा दिल्ली से आए हर कार्यकर्ता और नेताओं का पालन किया।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के हर कार्यकर्ता पर करें विश्वास: निक्का

अवस्थी ने कहा कि इस समय मेरे साथ क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता जुड़े हुए है। लेकिन जब प्रदेश में विधान सभा चुनावों का समय आया तो कुछ और लोग पार्टी के हितैषी बन कर खड़े हो गए।

और हाई कमान को गुमराह करने लगे।जब चुनाव का समय आया तो आम आदमी पार्टी हाईकमान ने उन्हें जोगिंदरनगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बना दिया, जिससे सभी कार्यकर्ता आहत हुए है।

अवस्थी ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की है, लेकिन लगता है कि आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम बन चुकी है। ये बी टीम नही चाहती कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आए।

अवस्थी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना को मध्यनजर रखते हुए आज कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए काम करेंगे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।