सुक्खू भाई मैंने भी लगा रखा है गोबर का ढेर, कब खरीदोगेः जयराम ठाकुर

एक साल तक सरकार चली तो उसके बाद बताना सेस से कितनी हुई आमदनी रास्ते में पड़ा गोबर देखकर कार्यकर्ता से कहा- 2 रूपए पड़े हैं उठा लो

Brother Sukhu, I have also kept a pile of cow dung, when will you buy it: Jairam Thakur
 सुक्खू भाई मैंने भी लगा रखा है गोबर का ढेर, कब खरीदोगेः जयराम ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने तंज कसते हुए सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू से पूछा है कि उन्होंने भी अपने घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, सुक्खू भाई कब खरीदोगे। यह तंज उन्होंने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के छतरी में अम्बेदकर जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कसा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने घर वालों को बोल रखा है कि इस बार गोबर खेतों में मत डालना, सुक्खू भाई इसे खरीदने के लिए आएंगे। रास्ते में जब उन्हें गोबर दिखा तो उन्होंने कार्यकर्ता से मजाकिया अंदाज में कहा, उठा ले भाई दो रूपए हैं। कुछ विधायक तंज कसते हुए यह भी पूछ रहे हैं कि गोबर सूखा चाहिए या फिर गीला।

यह खबर पढ़ेंः RS बाली ने संविधान निर्माता को किया याद, अर्पित की श्रद्धांजलि

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस अपनी ही गारंटियों के कारण जनता के बीच हंसी की पात्र बनकर रह गई है। दूध के समर्थन मूल्य के नाम पर लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है और यदि यही रवैया रहा तो फिर सरकार को चलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार एक साल भी नहीं चलेगी लेकिन चल पड़ी तो एक साल के बाद यह जरूर पता करेंगे कि सेस के नाम पर सरकार को कितनी आमदनी हुई है। अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए आम जनता पर महंगाई को बोझ डाला जा रहा है और जरूरत की सभी चीजों को धीरे-धीरे महंगा किया जा रहा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।