बिना मास्क घूम रहे लोगों पर BSL पुलिस ने खोला मोर्चा, काटे 19 चालान

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश सरकार के कोविड-19 को लेकर कड़े आदेशों के बावजूद लोग बिना मास्क के घूम कर नियमों की सरेआम अवेहलना कर रहे थे। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए बीएसएल पुलिस थाना द्वारा 19 लोगों के चालान काट कर कार्रवाई अमल में लाई गई है।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालौनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान 4 घंटों की ढील मिलने पर लोगों द्वारा बिना मास्क बाहर आने की शिकायत थाना में प्राप्त हुई।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम द्वारा प्रदेश सरकार के द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य करने के बावजूद लोगों द्वारा नियमों की उल्लंघना करने पर 19 आरोपियों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जीरो चौक पर सब्जी और अन्य एशेंशियल सामानों की काफी अधिक दुकानें हैं।

लोग जरूरत के हिसाब से खरीददारी करने आएं, लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें। प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि भविष्य में भी नियमों की उल्लंघना करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना जैसी महामारी को रोका जा सकता है। उन्होंने लोगों से नियमों की पालना करने का आह्वान भी किया है।