हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

Budget session of Himachal Pradesh Legislative Assembly begins today
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पूर्व सोमवार शाम एक और विपक्ष ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के कमरे में रणनीति तैयार की। तो वही सत्तापक्ष ने देर शाम होटल पीटरहॉफ में विधायक दल की बैठक की।

जिसमें सरकार अपने 3 महीने के कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों को किस तरह से मजबूती के साथ विधानसभा में रखेगी और किस तरह से विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब दिया जाए इसके लिए रणनीति बनाई गई। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सदन में जो भी विधायकों के जनता से जुड़े सवाल होंगे उनका जवाब दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः अधूरा पुल दे रहा बड़े हादसे को दस्तक


आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है सरकार 4 वर्षों में इसे आर्थिक तौर पर मजबूत करने का प्रयास कर विकास में सहयोग कर रही है। वही आठवीं तक के सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को भी मुफ्त में वर्दी दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पहले से दी जा रही है आगे भी दी जाती रहेगी।

सरकार ने पूर्व में आठवीं तक सभी छात्रों को मिलने वाली वर्दी का फैसला बदल दिया था। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए वर्दी देने का फैसला बदल दिया गया था जिसका लोग व विपक्ष लगातार विरोध कर रहा था जिसके दबाव में सरकार को अब यह फैसला बदलना पड़ा है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।