सिरमौर में आज से शुरू होगा बूढ़ी दिवाली पर्व

Budhi Diwali festival will start from today in Sirmaur
सिरमौर में आज से शुरू होगा बूढ़ी दिवाली पर्व

सिरमौरः समूचे देश में दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है लेकिन राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, रेणुका व शिलाई आदि क्षेत्र में दिवाली का पर्व ठीक एक महीने बाद मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 23 नवम्बर अमावस्या से आरंभ होगा और लगभग 7 दिनों तक चलेगा।

यह भी पढ़ेंः गणित का भय दूर करने के लिए सरकारी शिक्षक की अनूठी पहल, आरंभ की मोबाइल रामानुजन मैथ्स लैब

इस त्यौहार को बूढ़ी दिवाली या मशराली कहा जाता है। बूढ़ी दिवाली का शुभारंभ ग्राम देवता की पूजा व मशाल यात्रा के साथ होता है। माना जाता है बूढ़ी दिवाली पर बुरी आत्माओं को गांवों से बाहर खदेड़ने के लिए मशाल यात्रा निकाली जाती है।

मान्यता है कि गिरिपार क्षेत्र में सत्युग से लेकर बूढ़ी दिवाली की रिवायत चली आ रही है। बूढ़ी दिवाली पर्व की शुरूआत पोष माह की अमावस्या की रात को गांव के सांझे प्रांगण में अलाव जलाकर और अगली सुबह मशाल यात्रा निकालकर होती है। इन 7 दिनों तक घरों में पारंपरिक व्यंजन बनाए जाते हैं।

संवाददाताः ब्यूरो सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।