भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार, 2 की मौत, 10 घायल

Bus accident involving Congress workers returning from Bharat Jodo Yatra, 2 killed, 10 injured

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने राजस्थान गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार हो गई। बस की एक पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो पिकअप सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे में कांग्रेस के 10 पदाधिकारी भी घायल हुए हैं। घटना राजस्थान के दौसा जिला में उस समय हुई जब हिमाचल कांग्रेस के विधायक व पदाधिकारी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर वापिस दिल्ली लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, एक बस में हिमाचल कांग्रेस के विधायक तो दूसरी बस में कांग्रेस के पदाधिकारी सवार थे।

यह भी पढ़ेंः HRTC के ड्राइवर के साथ मारपीट, बीच सड़क में हुआ हंगामा

इसी दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों की बस दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के माल आवास के समीप सडक़ हादसे का शिकार हो गई। बस व पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों गाड़ियों के आगे के हिस्से एक-दूसरे में बुरी तरह से फंस गए। पिकअप में बैठे लोगों के शव अंदर ही फंस गए। पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलवाकर दोनों गाड़ियों को अलग किया और फंसे शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बस से अपना सामान निकालकर सड़क किनारे रख दिया और बाद में दूसरे वाहन से रवाना हुए।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।