उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर बस डिपो में तैनात हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक संजय कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मौत से पहले संजय कुमार ने आरएम धर्मपुर विनोद कुमार पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि परिजनों ने इसका एक वीडियो रिकार्ड किया था जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार संजय कुमार कुल्लू जिला का रहने वाला था और वहीं पर ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। संजय की मृत्यु से पहले बनाए गए वीडियो में संजय कह रहा है कि उसे आरएम धर्मपुर विनोद प्रताड़ित कर रहा था। चार महीनों से उसकी सैलरी रोक रखी थी और बार-बार सस्पेंड करने की धमकियां दे रहा था। चालक की मौत से पहले बनाए गए इस वीडियो से अब हिमाचल पथ परिवहन निगम में हड़कंप मच गया है। और जनता द्वारा भी तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, जब मृतक चालक संजय कुमार के आरोपों को लेकर आरएम धर्मपुर विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारीज कर दिया।
उन्होंने कहा कि चालक को समय पर सैलरी दी जा रही थी और किसी भी तरह से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था। यह मामला अब निगम प्रबंधन के उच्चाधिकारियों तक जा पहुंचा है और वहां से जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। एचआरटीसी के डिविजन मैनेजर विनोद ठाकुर ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच करवाई जाएगी। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज। मंडी