चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर जा रही यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

Bus full of passengers met with accident on Chandigarh-Manali highway
चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर जा रही यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

बिलासपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगढ़-मनाली पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज सुबह सागर व्यू होटल के पास पंजाब नंबर की एक लग्जरी बस पीबी 01 सी 9972 वीरवार रात करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 40 यात्रियों में से 18 को मामूली चोटें लगी हैं। यह बस मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि होटल के पास मोड़ पर पलट गई।

यह भी पढ़ेंः अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ ट्रक चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राथमिक दृष्टि में ओवरस्पीड के कारण हादसा पेश आ आया है। घायलों में आरती शंति व राहुल निवासी मुंबई, हर्ष व्यास निवासी राजस्थान,आशीष दिगारे निवासी वेस्ट बाम्बे, पूर्वी जैन निवासी राजस्थान, दीवान निवासी नासिक, वर्षा नायक निवाासी भुवनेश्वर,ओडिशा, पंवित शाह निवासी ओडिशा, अमित राय निवासी जालंधर, मुतु करिशाना निवासी तमिलनाडु आदि घायल हैं। इसमें एक व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में किया जा रहा है।

यह बस मनाली से वापस आ रही थी हालांकि सही कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने पुलिस को भी सूचित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः ब्यूरो बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।