एसके शर्मा। बड़सर
- 217 सवारियों में बच्चों के साथ आये अन्य लोग
- 28 दिनों तक रहना होगा होम क्वारेंटीन
कोरोना संकट के कारण बाहरी राज्यों में फंसे हज़ारों बच्चों व अन्य लोगों की घर वापसी तेज़ हो गई है। चंडीगढ़ से लगभग 12 बसें हमीरपुर के लिए रवाना हुई थीं। जिनमें से 8 बसें 217 सवारियों को लेकर शाम के 5 बजे तक बड़सर बैरियर पर पहुंच चुकी थीं। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर प्रशाशन द्वारा लोगों व बच्चों को लाने के लिए 12 बसें चंडीगढ़ के लिए रवाना की गई थीं। इन बसों में चंडीगढ़ व उसके आस पास विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कोचिंग या पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों की भी घर वापसी हो पाई है। लगभग 40 दिनों से घर आने की आस लगाए बच्चे हमीरपुर की सीमा में पहुंचते ही भावुक हो रहे थे। अपने जिला में पहुंचने की खुशी उनके चेहरों पर साफ़ झलक रही थी।
हमीरपुर की सीमा पर बड़सर के पास पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए नाके पर सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई है। स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों व लोगों को घर जाकर 28 दिनों के लिए होम क्वारन्टीन के नियमों का सख्ती से पालन करने बारे समझाया गया है। बीएमओ बड़सर डॉ नरेश शर्मा का कहना है कि 11 में से 8 बसों में बच्चों के साथ कुल 217 लोग आए हैं। थर्मल स्कैनिंग के दौरान एक व्यक्ति में बुखार पाया गया है। जिसे मैहरे में इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन करके सैम्पल ले लिए गए हैं।