उज्जवल हिमाचल। डेस्क
घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव मंगलवार सुबह 0.03 फीसद या 17 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 49,324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 49,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वैश्विक बाजार की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने के वैश्विक वायदा भाव में गिरावट और वेश्विक हाजिर भाव में बढ़त देखी गई।
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.08 फीसद या 55 रुपये की गिरावट के साथ 65,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत में गिरावट और हाजिर कीमत में तेजी देखी गई।