कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में सेब बागवानों को कार्टन की खरीद पर छह प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला लिया है। वहीं, कर्मचारियों का नया वेतनमान लागू होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेजों के कर्मचारियों को यूजीसी की ओर से निर्धारित नया पे स्केल मिलेगा। कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत करीब 3,200 शिक्षकों की कई माह से लंबित यूजीसी पे स्केल मिलेगा। कैबिनेट ने न्यूनतम बस किराया सात से घटाकर पांच करने के फैसले पर भी मुहर लगाई।

सीएम जयराम ठाकुर ने 30 जून को धर्मशाला कॉलेज के सभागार में राज्यस्तरीय कार्यक्रम ‘नारी को नमन’ के दौरान न्यूनतम किराया घटाकर पांच रुपये करने की घोषणा की थी। अब कैबिनेट ने इस पर मुहर लगाई है। कैबिनेट ने जल शक्ति विभाग में 252 पंप ऑपरेटरों की भर्ती करने का फैसला लिया है। कई स्कूल भी अपग्रेड करने का फैसला भी लिया गया है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक स्‍थानों पर मास्‍क पहनना होगा। सरकार ने इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग आगे निर्देश जारी करेगा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना जाए। इस संबंध में प्रशासन व पुलिस का सहयोग भी लिया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दो दिन से नौ सौ से ज्‍यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस भी पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में सरकार ने इस संबंध में निर्णय लिया है। मास्‍क पहनाना स्‍वास्‍थ्‍य विभाग व प्रशासन सुनिश्‍चि‍त करेंगे। जुर्माने व चालान का प्रावधान भी किया जाएगा।