भारतीय बौद्धों के लिए कार्यरत संस्था को कैबिनेट मंत्री ने दी 5 लाख रूपयों की सहायता

Cabinet Minister gave assistance of Rs 5 lakh to an organization working for Indian Buddhists
प्रदेश सरकार के बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया मंडी का दौरा
उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को मंडी जिले के दौरे पर मौजूद रहे। इस दौरान जगत सिंह नेगी ने जिले के विश्वविख्यात त्रिवेणी संगम रिवालसर में भारतीय बौद्ध परंपरा पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।

इस मौके पर जगत सिंह नेगी ने भारतीय बौद्धों के लिए कार्यरत संस्था को 5 लाख रूपयों की सहायता अपनी ऐच्छिक निधि से की गई। इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारतवर्ष में धर्मों के प्रति विविधता है और हर धर्म का अपने-अपने अनुयायी हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के अपने धर्म गुरु भी है। धर्म गुरुओं द्वारा अपने धर्म को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश रहती हैं।

यह भी पढ़ें : युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प मशरुम की खेती, सरकार करेगी हर संभव सहायता: जगत सिंह नेगी

जगत सिंह नेगी ने कहा कि भारत के संविधान द्वारा अन्य धर्मों के साथ बौद्ध धर्म को भी आगे से आगे बढ़ाने का अधिकार दिया है। रिवालसर में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में बौद्ध धर्म को जाने वाले कई विद्वान पहुंचे हैं और इनके द्वारा धर्म के लिए किए सराहनीय कार्यों का भविष्य में लाभ प्राप्त होगा।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।