उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की निदेशक मंडल की बैठके होटल हॉलीडे होम में अयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट रैंक और निगम के उपाध्यक्ष आर एस बाली ने की। बैठक में कई महत्वपूर्व निर्णय लिए गए। जीएस बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी के आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस वर्ष भी एचपीटीडीसी की आय में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल में पर्यटकों को निगम के होटलों में बेहतर सुविधाएं मिलें इस के लिए कई कदम उठाएं जा रहे हैं। एक तरफ जहां होटलों की मुरम्मत कर बेहतर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ हर लोकेशन के होटल में नया टेक्निकल स्टाफ आउटसोर्स आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। ताकि होटलों में अच्छा रहने के साथ बढ़िया खाना भी मिल सके।
मनाली के आलावा कुछ होटलों में निगम क्लब हाऊस और आइस स्केटिंग रिंक की सुविधा भी देने जा रहा है।पर्यटन निगम अपना एक नया दफ्तर शिमला के होटल हॉलीडे होम के साथ बनाने जा रहा है। जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। निगम के होटलों में पर्यटकों की आमद बढ़े इस के लिए निगम एक कंपनी के साथ करार करने जा रहा है। जो कमरा बुकिंग होते ही निगम को एडवांस में पेमेंट दे दिया करेगी। ये करार पहली बार हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हो रहा है। आर एस बाली ने कहा कि निगम ने सेवानिवृत कर्मचारियों को 64 करोड़ की अदायगी की है। इसमें से 34 करोड़ रुपया पिछले तीन साल में दिया।
उन्होंने ये भी कहा कि भले ही निगम में आउटसोर्स पर भर्ती की जाएगी और घाटे में चल रहे होटलों का किचन एफएंडबी या अन्य कार्य आउटसोर्स पर दिया जायेगा लेकिन HPTDC के कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। निगम ने होटलों को ABC तीन वर्गों में बांटा है उसी आधार पर होटलों को बेहतर बनाया जा रहा है। सेवानिवृत आईएएस अधिकारी तरूण श्रीधर की नियुक्ति पर आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल पर्यटन क्षेत्र में उनका अनुभव किसी से छिपा नहीं है। उनके आग्रह पर ही तरूण श्रीधर निःशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए हैं। उनका मार्गदर्शन HPTDC को ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट शिमला