11 और 12 को ईवीएम स्ट्रांग रूम खोलने के समय मौजूद रहें प्रत्याशी या एजेंट

Candidate or agent should be present at the time of opening of EVM strong room on 11th and 12th
11 और 12 को ईवीएम स्ट्रांग रूम खोलने के समय मौजूद रहें प्रत्याशी या एजेंट

हमीरपुर: एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने बताया कि ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर 309 और 310 में स्थापित ईवीएम-वीवीपैट का स्ट्रांग रूम 11 नवंबर को सुबह 10 बजे क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में खोला जाएगा तथा इन मशीनों को मतदान दलों को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें : कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में नई केन्द्रीय छात्र परिषद ने संभाला कार्यभार

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 12 नवंबर को मतदान की समाप्ति के बाद ये ईवीएम-वीवीपैट ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में ही वापस ली जाएंगी तथा इन्हें कमरा नंबर 309 और 310 में स्थापित किए जाने वाले स्ट्रांग रूम में सायं साढे पांच बजे से रखना शुरू कर दिया जाएगा। सभी ईवीएम-वीवीपैट के वापस आ जाने के बाद इन दोनों कमरों को डबल लॉक के साथ सील कर दिया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी ने 38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके आधिकारिक एजेंटों से आग्रह किया है कि वे 11 और 12 नवंबर को स्ट्रांग रूम के खोलने तथा बंद करने के समय उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि एजेंटों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज एवं पहचान पत्र होना चाहिए।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।