नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन दल बल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन दल बल के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी

उज्जवल हिमाचल। शिमला
शिमला नगर निगम (Shimla Municipal Corporation) के चुनाव को लेकर आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन उपायुक्त कार्यालय में प्रत्याशियों का सुबह से ही जमावड़ा लगा रहा। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े की धुन पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। प्रमुख दल कांग्रेस बीजेपी के अलावा सीपीआईएम और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने आज नामांकन भरा और जीत का दावा किया।

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा (Ramlal Markanda) ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा को पूरा विश्वास है कि शिमला की जनता फिर से भाजपा का साथ देगी। शिमला नगर निगम में भाजपा का कब्जा होगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि 4 महीने में ही सुख की सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है।

कांग्रेस सरकार ने लोगों से विधानसभा चुनावों में धोखा किया है शिमला की जनता उसका बदला लेगी। सरकार चुनाव आचार संहिता का भी दुरुपयोग कर डीए और अन्य घोषणाएं कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आए मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस एक साल पहले से नगर निगम चुनाव लड़ रही है। पूर्व में बीजेपी शासित नगर निगम में शहर की जनता को कोई राहत नहीं दी गई।

यह भी पढ़ेंः एनर्जी ट्रांजिशन के लिए इको-इनोवेशन पर जी-20 रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग का होगा सम्मेलन

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। शहर की जनता कांग्रेस को चुनेगी। नरेश चौहान ने सरकार पर लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि अभी सरकार को बने 4 महीने ही हुए हैं सरकार सभी गारंटीयों को पूरा करेगी। सीपीआईएम नेता संजय चौहान ने कहा कि उनकी पार्टी ने 4 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।

उनके उम्मीदवार पढ़े लिखे व शहर की जनता के लिए काफी समय से काम कर रहे हैं। सीपीआईएम ने नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर रहते हुए पहले भी काम किया है। भाजपा शासित नगर निगम ने शहर के लोगों पर बिजली, पानी की दरों में बढ़ोतरी कर अतिरिक्त बोझ डाला है। ये चुनाव शहर के विकास की दिशा तय करने वाला है। शहर की जनता पढ़े लिखे लोगों को चुनने वाली है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।