उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय दिनांक 27,28 जून को कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत स्ट्रेंथनिंग असेसमेंट एंड इवैल्यूएशन प्रैक्टिसेज वर्कशॉप का आयोजन। तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में सीबीएसई द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत स्ट्रेंथनिंग असेसमेंट एंड इवैल्यूएशन प्रैक्टिसेज ट्रेनिंग का आयोजन करवाया गया। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ आरती शर्मा प्रधानाचार्य स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल मटौर और जगदीप शर्मा हैड ऑफआईटी विभाग जीएवी कांगड़ा ने शिरकत की। सबसे पहले रिसोर्स पर्सन और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा सहित अध्यापकों ने द्वीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती का पूजन किया। उसके उपरांत सभी ने गायत्री मंत्र बोल कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया।

रिसोर्स पर्सन ने बड़े ही सुंदर ढंग से बहुत अच्छी जानकारी दी। उन्होंने क्लासरूम में पढ़ाते समय टीचर को कौन कौन से समस्या आती है और उन्हें किस प्रकार से हल किया जा सकता इसके बारे बहुत सुंदर ढंग से आने बाली समस्याओं को हल करने के बारे में जानकारी प्रदान की। उसके उपरांत उन्होंने एक एक्टिविटी के माध्यम से किस प्रकार बच्चों की योग्यता के अनुसार उनको किस प्रकार से किन बातों का ध्यान रखते हुए प्रश्नपत्र को कैसे तैयार किया जाता है उसके बारे में जानकारी दी उसके उपरांत मैडम आरती शर्मा जी कक्षा में पढ़ाते समय आने बाली समस्या को किस प्रकार से हल किया जा सकता है बड़े विस्तारपूर्वक तरीके से समझाया उन्होंने कुछ शिक्षा नीति से जुड़े विषयों के बारे में भी अवगत करवाया ।

उन्होंने अनेक प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अपनी शिक्षा को और अधिक इफेक्टिव और रोचक बनाने के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की उसके उपरांत स्किल विषयों की भी जानकारी दी इन विषयों के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि सी बी एस सी द्वारा दिया स्किल विषयों से बच्चे अपने अंकों में बढ़ोतरी कर सकते है शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे पढ़ाई के साथ-साथ बहुत आवश्यक है अंत में आए हुए रिसोर्स पर्सन का इतनी अच्छी जानकारी प्रदान के लिए धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।





