नादौन में भयानक सड़क हाद*सा…! तीन सवारियों ने ऐसे बचाई जा*न

उज्जवल हिमाचल। नादौन 

नादौन ब्यास ब्रिज की दूसरी ओर मझीण चौक के पास देर रात करीब एक बजे जब एक कार पैरापिट से टकरा गई, जिससे गाड़ी में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई। घटनास्थल के समीप बने एक होटल के कर्मचारी आवाज सुनकर बाहर आए, लेकिन तब तक कार में सवार तीनों ही लोग बाहर निकल चुके थे और कार धू-धू कर जल रही थी। होटल कर्मचारियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

गाड़ी में सवार तीनों ही लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...