पठानकोट-मंडी मार्ग पर कार व मोटरसाइकिल की भिंड़त,एक की मौत

Car and motorcycle collided on Pathankot-Mandi road, one dead
पठानकोट-मंडी मार्ग पर कार व मोटरसाइकिल की भिंड़त,एक की मौत

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां थाना के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पठानकोट-मंडी में देर रात हुए एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी रमेश ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार अमित सरोत्री 45 वर्ष निवासी गरला दाई तहसील पालमपुर जो देर रात किसी निजी संस्थान में ड्यूटी को समाप्त कर अपने घर की तरफ जा रहा था। वहीं, विपरीत दिशा से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-154 पर ठारू के समीप एक कार आ रही थी।

जिसमें 4 लोग सवार थे। आमने सामने की हुई जोरदार टक्कर में कार व मोटरसाइकिल दोनों सड़क से नीचे नाली में जा गिरे व दोनों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए। कार सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल सवार घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान अमित सरोत्री की मृत्यु हो गई।

नगरोटा बगवां थाना से हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू की। मामला दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। वहीं सुबह आकर कार सवारों ने अपना आत्मसमर्पण थाना में किया। पुलिस ने उनका मेडिकल करवा उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह खबर पढ़ेंः रेनबो का जर्मन इंटरनेशनल ए-1 की परीक्षा में रहा शत-प्रतिशत परिणाम

एक अन्य मामले में नगरोटा चाहाडी रोड पर देर रात हुए एक्सीडेंट में स्कूटी सवार अश्वनी कुमार स्कूटी नंबर एचपी 40 बी 1681 तेज रफ्तार होने के कारण पैदल चल रहे। अंशुल कुमार 17 वर्ष निवासी धलू को टक्कर मार दी। जिससे अंशुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिससे अंशुल कुमार को टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसके एक टांग में फ्रैक्चर व अन्य गंभीर चोटें लगी हैं। मामले की जानकारी मिलते ही खुश राज हेड कांस्टेबल ने मौके पर जा मामला दर्ज किया व छानबीन शुरू कर दी है। मामला 279, 337 के तहत दर्ज किया गया है। यह जानकारी थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने दी।

संवाददाताः नीरज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।