लाहौल-स्पीति में 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत

Car fell into 300 meter deep gorge in Lahaul-Spiti, 2 killed

उज्जवल हिमाचल। लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के मेह नाला में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार, मेह नाला में देर रात एक कार भयानक हादसे का शिकार हुई है और कार में सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है।

एक मृतक की पहचान थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर के रूप में हुई, जबकि दूसरा मृतक भी खंगसर का निवासी है, जिसकी पहचान नवांग टशी पुत्र तोबदन के रूप में हुई। कार सड़क से करीब 300 मीटर गहरी खाई में जाकर गिरी। वहां आस पास के लागों ने जब कार को खाई में गिरा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ेंः  शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में शुरू हुआ स्केटिंग का रोमांच

दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल केलांग ले जाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक केलांग मानव वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

संवाददाताः ब्यूरो लाहौल-स्पीति

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।