- Advertisement -spot_img
5.4 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

पास देने की कोशिश में खाई में गिरी कार, युवक की मौत

Must read

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रामपुर में एक मारुति कार के खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई है। हादसा समरकोट शलावट रोड पर हुआ। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि मृतक की पहचान डूंगसा निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है। प्रताप सिंह निवासी कल्याण गांव दशालनी ने उन्हें हादसे के बारे में बताया। हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है। कार भी जब्त की गई है।

प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार शाम वह अपने मौसेरे भाई सुनील, कृष्ण व ऋतिक के साथ कार HP10B-4394 (ऑल्टो 800) से चौनाला जा रहे थे। समरकोट शलावट सड़क पर सुनील ने कार रोकी। प्रताप ने बताया कि वे तीनों कार से बाहर आ गए, लेकिन सुनील कार में ही बैठा था। इस दौरान एक और कार सड़क पर आ गई और सुनील ने कार को पास देने की कोशिश की, जिससे वह कार से नियंत्रण खो बैठा।

यह भी पढ़ेंः RBI का वित्तीय साक्षरता अभियान आज से, लोगों को बताएंगे ठगों से बचने के तरीके

प्रताप ने बताया कि कार खाई में गिर गई, जिससे सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रोहडू पंहुचाया।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: