ब्यास नदी में लुढ़की कार, दो की टूटी सांसे, एक गंभीर

Car rolled in Beas river, two broke breath, one serious
दुर्घटना के समय तीनों युवक मनाली घूमने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।

मंडी: मंडी जिला के पंडोह के 6 मील में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर गुरूवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना में दोनों मृत युवक पंजाब के अमृतसर तथा चंडीगढ़ और गंभीर रूप से घायल युवक गुरदासपुर का रहने वाला बताया जा रहा हैं। दुर्घटना के समय तीनों युवक मनाली घूमने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर देर शाम पंडोह के 6 मील के समीप कार नंबर पीबी-35-एएच-3787 सड़क पर अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में लुढ़क गई। दुर्घटना के दौरान कार में तीन युवक सफर कर रहे थे। इनमें से दो युवकों की मौके पर मौत और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है।

मृतक की शिनाख्त प्रतीक सबरबाल (29) निवासी चंडीगढ़, हर मोर सिंह संधू (28) पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अनैतपुरा अमृतसर की मृत्यु मौके पर हो गई है। दुर्घटना में तीसरे घायल युवक की शिनाख्त विधु शर्मा(27) पुत्र कुलदीप राज गांव बैमाइल डाकघर तहसील व जिला गुरदासपुर पंजाब को जोनल अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला के पंडोह में एक सड़क दुर्घटना मामले में दो युवकों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आगामी प्रक्रिया जारी है। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा और परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।