गहरी खाई में लुढ़की कार, पुत्र की मौत, पिता गंभीर

उज्जवल हिमाचल। घुमारवीं बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के तहत पड़ने वाली पंचायत हरलोग के डुगली के एक पिता व पुत्र की गाड़ी पास देते समय गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी लगभग पांच सौ मीटर नीचे गिर गई जिससे पुत्र की मौत हो गई है और पिता की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

जानकारी देते हुए पंचायत के प्रधान के भाई सतीश कुमार ने बताया कि यह घटना तब घटी जब वह मैहरण के दंगल से वापिस लौट रहे थे तब वह दूसरी गाड़ी को पास दे रहा था तो अचानक गाड़ी नीचे गहरी खाई में लुढ़क गई। यह घटना मैहरण तलाओ नामक स्थान पर देर शाम घटित हुई है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने किया बच्चों की सरकार अभियान के पोस्टर का विमोचन

स्थानीय लोगों व दंगल में मौजूद लोगों को घटना का जैसे पता चला तो बहुमुश्किल से गहरी खाई से पहलवानों और स्थानीय लोगों ने दोनों को निकाला तथा स्थानीय अस्पताल हरलोग ले जाया गया है जहां पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।

इस घटना में पिता सुरजीत सिंह उम्र लगभग चालीस साल गंभीर हुआ है जबकि पुत्र प्रिंस जो कक्षा सातवीं में उम्र लगभग 12 साल की मौत हो गई। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना का पता जैसे ही लगा तो पुलिस को मौके पर भेज दिया गया।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।