लक्की शर्मा। लड़भडोल
गोलवां एहजू सड़क मार्ग पर सोमवार को एक कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में घायलों को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। लडभड़ोल पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार लडभड़ोल क्षेत्र से जोगेंद्रनगर की ओर आ रही एक कार द्रमण के नजदीक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई हादसे में कार के परखचे उड़ गए। जबकि कार सवार की जान भी सुरक्षित रही हालांकि कार सवार कुछ तीन व्यक्तियों को चोटें पहुंची है राहत की बात यह रही कि 80 फीट नीचे सड़क से लुढ़की कार सड़क के दूसरे छोर पर गिरने के बाद भी जानी नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में कार सवार कुल तीन लोग काफी समय तक अंदर फंसे रहे जिन्हें आसपास के लोगों के कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। मिली जानकारी के अनुसार पीहड़ बेहडलू गांव के तीनों लोग जोगेंद्रनगर शहर में आ रहे थे।
एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इसी दौरान सड़क पर यह हादसा हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने में पुलिस के साथ आसपास के लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई लडभड़ोल पुलिस चोकी के प्रभारी एएसआई हरनाम सिंह ने कार दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हादसे के कारणों पर जांच कर रही है घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। घायलों की पहचान प्रदीप शर्मा 59, जगदीश चंद 62 के रूप में हुई है कार में सवार नेहा शर्मा 28 को भी आंशिक चोटें पहुंची है।
इनमें घायल जगदीश चंद को आगामी उपचार के लिए क्षेत्र के बाहर बड़े अस्पताल में रैफर किया गया है मामले की छानबीन कर रहे लडभड़ोल पुलिस चोकी के मुख्य आरक्षी मनवीर सिंह ने बताया कि कार सवार सभी सुरक्षित रहे हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम अमित मैहरा ने भी तहसीलदार लडभड़ोल प्रवीण कुमार ने संपर्क कर घायलों का हालचाल जाना और उचित सहायता दिलाने के निर्देश जारी किए