उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंडल एवं उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते फतेहपुर-बड़ूखर मार्ग पर इस कदर गड्ढे पड़े हुए हैं। मानो सड़क में गड्ढे नहीं, बल्कि गड्डों में सड़क है। बता दें उक्त मार्ग पर स्थित उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यलय के समीप से शुरू होते गड्ढे भाटियां चौक तक क्या उससे आगे तक वाहन चालकों को हिचकोले खाने को मजबूर कर देते हैं।
इतना ही नहीं कहीं-कहीं गड्ढे इतने गहरे हैं कि अगर दोपहिया वाहन उसमें गिर जाए, तो वाहन चालक के सुरक्षित रहने की उम्मीद ही कम होती है। वाहन चालकों ने विभाग से गुहार लगाई है कि उक्त मार्ग पर पड़े गड्डों पर पैचवर्क का कार्य करते हुए वाहन चालकों को राहत दी जाए। वहीं, इस पर विभागीय जेई एसएस कालिया का कहना है कि उक्त मार्ग पर पड़े गड्डों की जानकारी विभाग को है व जल्द ही विभाग उपरोक्त मार्ग पर पड़े गड्डों पर पैचवर्क का कार्य करवाता हुआ। वाहन चालकों को राहत देने का प्रयास करेगा।