- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

कारोना : इंदौरा के लिए राहत की सांस

Must read

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

इंदौरा क्षेत्र से संबंध रखने बाले दो युवकों की कोरोना जांच के लिए कल सेंपल लेकर टांडा भेजे थे आज देर रात दोनों युवकों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। ज्ञात रहे के कल इंदौरा के दो अलग अलग गांवो से संबंध रखने बाले दो युवकों के कोरोना के लक्षणों के आभास को लेकर एहतियातन 2 युवकों को कोरोना जांच हेतु जोनल अस्पताल धर्मशाला भेजा गया था और तभी से लेकर पूरे इंदौरा क्षेत्र के लोग कोरोना को लेकर भयभीत थे।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1
इन दोनों में एक युवक 2 मई को चंडीगढ़ से इंदौरा के साथ लगते गांव सनौर आया था और होम क्वारंटाइन चल रहा था तथा गत तीन दिनों से उसे स्वास्थ्य संबंधी समस्या चल रही थी जबकि दूसरा युवक पंजाब से इंदौरा में प्रवेश कर ही रहा था कि प्रवेश स्थान मोहटली रैंप में लगाए गए नाके पर स्वास्थ्य जांच के दौरान वह अस्वस्थ पाया गया था, जिस पर उसे कोरोना जांच के लिए धर्मशाला भिजवाया गया था।

वहीं उक्त दोनों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट नैगेटिव आई है लेकिन इससे यह अभिप्राय नहीं है कि वे अब बाहर आ-जा सकते हैं बल्कि उन्हें अभी भी होम क्वारंटाइन का पालन करना होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: