लॉकडाउन के दौरान ठेका खोलने पर मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
देश व प्रदेश में करोना महामारी का जिस तरह से इस समय प्रसार व फैलाव हो रहा है। उसको देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार ने सभी दुकानों, निजी व सरकारी संस्थानों को खोलने तथा बंद करने का समय निश्चित किया हुआ है। जिसका  सभी को पालन करना आवश्यक है। वहीं जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के कलखर में लॉकडाउन के दौरान शराब का ठेका खोलने पर मामला दर्ज किया गया है। मामले में ठेके के सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बल्ह थाना के अंतर्गत रिवालसर चौकी प्रभारी मुंशी राम की अगवाई में पुलिस की टीम इलाके में गश्त पर मौजूद थी। इसी दौरान रात के समय 8 बजे के बाद पुलिस टीम कलखर में पहुंची, तो लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए अंग्रेजी शराब का ठेका खुला हुआ था। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा ठेके में मौजूद सेल्जमैन से ठेका खोलने को लेकर पूछताछ अमल में लाई गई जिस पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने देशराज निवासी तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।