फेसबुक लाईव करना पड़ा भारी, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी पुलिस द्वारा गाड़ी चलाते समय फेसबुक पर लाईव करने की मनाही करने के बावजूद कुछ बिगड़ैल चालक मानने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर करसोग पुलिस द्वारा गाड़ी चलाते समय चालक द्वारा लाईव वीडियो शेयर करने पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल फोन पर फेसबुक लाईव पोस्ट डाली हुई थी। इसमें गाड़ी चालक ने वाहन चलाते समय अपनी गोद में एक बच्चे को बैठाया हुआ था और गाड़ी में एक औरत भी बैठी हुई दिख रही थी। आरोपी चालक का नाम जोगिंद्र पाल पुत्र मंगत राम गांव दरनई डाकघर काओ तहसील करसोग जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले में गाडी का नंबर एचपी-30ए-0787 पाया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कर्फ्यू की उल्लंघना करने पर आईपीसी की धारा 188 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने की है।