गुमनाम पत्र मामला: पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के खिलाफ मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राज्य सरकार के एक मंत्री के खिलाफ गुमनाम पत्र मामले में वह भी आरोपी बनाए गए हैं। आरोप है कि गुमनाम पत्र को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने आगे शेयर किया। इससे यह इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। शिमला स्थित सीआईडी के साइबर थाने में भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब जल्द ही सीआईडी इनसे पूछताछ करेगी। वायरल पत्र में एक मंत्री और महिला नेता पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। इंटरनेट मीडिया में वायरल पत्र में दोनों के रंगरलियां मनाने और भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। खैर इन आरोपों का कोई सुबूत नहीं है। पूर्व सीपीएस ने भी इस वायरल पत्र को शेयर किया था, हालांकि उन्होंने बाद में इसे डिलीट भी कर दिया था, लेकिन अब सीआईडी क्राइम ब्रांच ने इन पर शिकंजा कस दिया है।

इससे पहले भी एक मामले में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के खिलाफ सीआईडी ने राज्य स्तरीय भराड़ी थाने में मामला दर्ज किया था। अभी इसकी चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। इसमें भारती की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि जिस व्यक्ति ने मंत्री के खिलाफ पत्र लिखा था, उसका सही पता भी मालूम नहीं हो पाया है। उसे भी खोजा जा रहा है। इसी संबंध में आरोपी नीरज भारती से पूछताछ होगी।