भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं पर लगे हुए मुकद्दमे होगें वापिसः उपमुख्यमंत्री

Cases against political workers imposed by the BJP government will be withdrawn: Deputy Chief Minister
भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं पर लगे हुए मुकद्दमे होगें वापिसः उपमुख्यमंत्री

उज्जवल हिमाचल। ऊना
कांग्रेस को सत्ता में आए हुए अभी एक दिन भी नहीं हुआ है और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री अपने काम में लग गए है। पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो राजनीतिक मुकद्दमे राजनीतिक कार्यकर्त्ताओं पर दर्ज किए हैं, उनको वापस करने का हमने वायदा किया है और सरकार की कार्यप्रणाली शुरू होने के बाद ऐसे राजनीतिक मुकद्दमों को वापस करने के निर्देश दिए जाएंगे।

यह खबर पढ़ें: मेरा और सुक्खू का आपसी तालमेल बेहतरः उपमुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि चाहे वह राजनीतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं पर हो या फिर कर्मचारियों पर हों। ऐसे सभी राजनीतिक द्वेष के तहत दर्ज मामले वापस कर लिए जाएगें।

संवाददाताः ब्यूरो ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।