विश्वभर में लाखाें में पहुंची काेराेना के मामलाें की संख्या

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 46 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक हो चुका है। अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत सामने आई है।
भारत ने नेपाल को कोरोना टेस्ट किट दी है।

भारत ने रविवार को नेपाल को पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) और एंटीबॉडी टेस्ट किट की एक खेप भेंट की, जो उनके स्वास्थ्य पेशेवरों को देश में कम से कम 30,000 लोगों का COVID-19 टेस्ट करने में सक्षम बनाएगी। पाकिस्तान में संक्रमितों का आंकड़ा 40 हज़ार के पार पहुंच चुका है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तान में रविवार को देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 873 मौतों के साथ पाकिस्तान में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 40,151 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,352 नए मामले और 39 मौतें हुई हैं।

थाईलैंड में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर थाईलैंड में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3028 तक पहुंच गई है। यहां अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस के 583 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के अब तक 1,74,355 मामले आ चुके हैं। यहां 33 और लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे यहां मौत का आंकड़ा 7,914 तक पहुंच चुका है।

थाईलैंड ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 30 जून तक बढ़ा दिया है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने थाईलैंड के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के हवाले से शनिवार को बताया कि कोई भी यात्री उड़ानें 30 जून तक थाई हवाई अड्डों पर नहीं उतर सकती हैं। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 नए मामले सामने आए हैं। कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा रविवार(17 मई) को जारी आंकड़े के साथ देश
में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 11,050 तक पहुंच गई है। यहां कुल 262 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 153 लोगों की मौत हुई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक इसको मिलाकर इटली में अब तक 31,763 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के कुल 2,24,760 मामले सामने आ चुके हैं। बांग्लादेश में कोरोना वायरस के 930 नए मामले सामने आए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च (IEDCR) के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की गिनती 20,995 तक पहुंच गई है। बांग्लादेश में कुल 930 और कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।

फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 96 लोगों की मौत सामने आई है, जो पिछले दो दिनों में सबसे कम है।मंत्रालय के अनुसार शनिवार को फ्रांस में 96 मौतें सामने आईं, जो शुक्रवार को 104 गुरुवार को 351 मौतों से कम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि पूरे फ्रांस में 27,625 लोग कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ चुके है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 46 लाख को पार कर गई है। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 46,21,793(46 लाख 21 हज़ार 793) मामले सामने आ चुके हैं।दुनिया में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3,11,349(3 लाख 11 हजार 349) तक पहुंच गया है।

जानकारी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1237 लोगों की मौत सामने आई है।अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 14,67,283 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 88,730 लोगों की मौत सामने आई है।तुर्की में कोरोना वायरस के 1610 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने तुर्की में 1,610 नए मामलों की पुष्टि की है। इस दौरान तुर्की में 41 और लोगों की मौत हुई है।