हैडिंग सिटी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा शुरू की गई कैथ लैब दिल रोगियों को अब मिलेगी सुविधा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चिकित्सा के क्षेत्र में सिटी हॉस्पिटल काँगड़ा द्वारा दिन प्रति दिन नए आयाम स्थापित किए जा रहा है। जिसके चलते अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को उचित सुविधा साथ राहत मिल रही है। सिटी अस्पताल के प्रबंधक क्षेत्र के लोगों को सुगम सुविधा मुहैया करवाने के लिए हर समय प्रयासरत रहते है।

सुविधाओं को आगे बढ़ाते हुए सिटी हॉस्पिटल और सिटी सुपर स्पेशलिटी के निदेशक डॉ राजीव डोगरा डॉ प्रदीप मक्कड़ और डॉ आशीष गर्ग ने संयुक्त रूप से अति अत्याधुनिक कार्डियक कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला ;कैथ लैब की भी खोलने की घोषणा की है। जिसके बाद क्षेत्र लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

खासकर दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों अब इलाज लिए दूर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने संयुक्त बयान में कहा कि इस लैब को खोलने का एकमात्र उद्देश्य हृदय रोगियों की व्यापक देखभाल करना है और उनके रोग का हर हाल में निदान करना है।

अब मरीजों को मेडिकल सुविधाओं के लिए अन्य राज्यों में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। नई कैथ लैब इस दिशा में काफी कारगर साबित होगी और हमारा मकसद भी यही है कि मरीजों का कारगर तरीके से इलाज हो।

सिटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल द्वारा नवंबर 2021 में डॉ राजिंदर थापलू एमबीबीएस एमडी मेडिसिन डीएनबी कार्डियोलॉजी के मार्गदर्शन में अपनी कार्डिएक यूनिट शुरू कर दी है।

अस्पताल में इस समय कोरोनरी एंजियोग्राफी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी स्टेंटिंग रीनल एंड फेरीफेरल एंजियोप्लास्टी पीपीआई परमानेंट पेसमेकर इम्प्लांट आईसीडी टीएवीआर और अन्य कार्डियक कार्डियक इमरजेंसी केयर आदि विभाग कार्य कर रहे हैं।

सिटी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट राजिंदर थपलू ने कहा कि हमें काँगड़ा में कार्डियक केयर सेवाओं की एक पूरी शृंखला प्रस्तुत करने में गर्व हैं। इसके इलावा अस्पताल चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा देने में सक्षम है।