5.143 किलोग्राम गांजे सहित दबोचा स्कूटी सवार

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़
नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ पिंजौर नेशनल हाईवे पर खेड़ा के नजदीक स्कूटी सवार व्यक्ति से 5 किलो 143 ग्राम गांजा बरामद किया एसआईयू टीम ने बिल्लू उर्फ वीरू पुत्र नाथ राम निवासी अंब जिला उन्ना को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्ना निवासी व्यक्ति से 5 प्वाइंट 143 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।