उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर
गत दिवस केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने अपना 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें एक बार फिर से पारस स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है। बच्चों ने परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। कक्षा दसवीं में 34 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें शानवी ठाकुर ने 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, शौर्य वर्मा ने प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और विभूति मिश्रा ने प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा दसवीं में चार छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक और आठ बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।
वहीं बारहवीं कक्षा के 11 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें विज्ञान संकाय में इशिता ने 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, अवंतिका ने 89 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और कृतिका डोगरा ने 81 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में महक ने 85 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान और जिया ने 75 प्रतिशत लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया। बच्चों की शानदार सफलता पर विद्यालय के निदेशक महेश चंद्र कटोच व प्रधानाचार्या नीलम राणा ने बच्चों व उनके अभिभावकों को ढेरों शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।