उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आज राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपूर के परिसर में आयुष विभाग के तत्वावधान में उपमंडल स्तरीय योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। आर्य समाज संस्था के सचिव प्रवीण महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के साथ आयोजित किए गए इस योगाभ्यास सत्र में आर्य समाज नूरपुर, पतंजली योगपीठ संस्था, ब्राह्मकुमारी संस्था तथा 14वीं बटालियन एनडीआरएफ जसूर के जवानों, आयुष विभाग के डॉक्टर अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित गणमान्य लोगों ने प्राणायाम तथा आसनों का अभ्यास किया।
इस अवसर पर उपमंडलीय आयुष चिकत्सा अधिकारी डॉ. शरद चन्दर त्रिवेदी ने बताया कि उपमंडल के सभी आयुर्वेदिक संस्थानों में आज योग दिवस का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विभाग के योगा ट्रेनरों ने उपमंडल के विभिन्न पंचायतों तथा स्कूलों में आज योगाभ्यास करवाया गया। इसके अलावा फतेहपुर ज्वाली व इंदौरा में भी इस विश्व योग दिवस को वड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।