उज्जवल हिमाचल। योल
भारती हिमालयन पब्लिक स्कूल टंग नरवाना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान स्कूल के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक काजल ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उसके बाद मुख्यातिथि द्वारा सभी मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया।