वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कस्बा नरवाना में वार्षिक समारोह की धूम

Celebration of annual function in senior secondary school town Narwana

उज्जवल हिमाचल। योल

वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कस्बा नरवाना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विधायक सुधीर शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलित करने के बाद हुआ। स्कूली छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन‌ भंडारी ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पड़ी।

यह भी पढ़ेंः दुर्घटना मामले के उदघोषित आरोपी को पीओ सेल ने किया गिरफ्तार, सुंदरनगर पुलिस के किया हवाले

उन्होंने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सुधीर शर्मा ने स्कूल के लिए 21 हजार रूपए, पांच लाख जिम तथा दस लाख रुपए खेल मैदान के लिए प्रदान करने की घौषणा की। स्कूल के लिए नौ‌ कमरां‌ के निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। इसी के साथ चकधार में ट्युलिप गार्डन को विकसित के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावा गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।