महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार चला रही कई योजनाएं

Central and state government is running many schemes for the upliftment of women

उज्जवल हिमाचल। शिमला

केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन यह योजनाएं जानकारी के अभाव के कारण महिलाओं तक नहीं पहुंच पाती है। इन योजनाओं की जानकारी के लिए पीआईबी ने शिमला के बचत भवन में एक सेमिनार करवाया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि ये जानकारी मीडिया के माध्यम से ग्रास रूट तक पहुंच सके। एसपी एसडीआरएफ इलमा अफरोज कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई।

यह भी पढ़ेंः करसोग में छात्रों से भरी बस डंगे से टकराई, 4 छात्राएं हुई घायल

एडीजी, प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी), चंडीगढ़ राजिंदर चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं चला रखी है। मीडिया सम्पर्क का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से ये योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सकेगी जिससे महिलाएं इन योजनाओं का लाभ ले सकेगी। मीडिया जगत की महिलाओं व सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित भी किया जा रहा है ताकि उनसे अन्य महिलाएं भी प्रोत्साहित हो सके।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।