उज्जवल हिमाचल। नादौन
नादौन में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर मिनी स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। बाल दिवस के अवसर पर प्राचार्य एस डी लखनपाल ने नेहरु की प्रतिमा के सम्मुख दीप पजलन व पुष्प अर्पित किया। बच्चों ने इस अवसर पर एक बाल गीत प्रस्तुत किया। इसी के साथ केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग के आदेशानुसार बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक विभाग के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा प्रथम के लिए चॉकलेट रेस, कक्षा दूसरी के लिए बनाना रेस, बाल-पिकअप रेस, कक्षा तीसरी के लिए नीबू चम्मच दौड़, 50 मीटर दौड़ कक्षा चौथी के लिए 50 मीटर रिले रेस, मेंढक दौड़, कक्षा पांचवी के लिए लम्बी कूद, टैग आफ वार इत्यादि का आयोजन किया गया सद्नानुसार रिले रेस में शिवाजी सदन ने प्रथम स्थान, रमन सदन दूसरा टैगोर सदन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता कक्षा चौथी व पाचवी के बच्चों के बीच हुई जिसमें कक्षा चौथी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस दिवस पर सभी प्रतियोग्यताओं में सभी प्राथमिक विभाग के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रथम दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त करने बाले बच्चो को प्राचार्य द्वारा मैडल और प्रशस्ति पत्र दिए गए। चॉकलेट रेस में करिश्मा और सात्विक प्रथम, अनिका और समर्थ द्वितीय तथा शिवंशी और रुवल भाटिया तृतीय स्थान पर रहे। बनाना और बाल पिकअप रेस में यानवी, लक्ष्य, अन्या और आरव प्रथम, अव्या, समर्थ, रक्षिया और शिवांश द्वितीय तथा कृशिका, आरव, काशवी, समर्थ और आरूही तृतीय स्थान पर रहे।इस मौके पर प्राचार्य ने बच्चों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों को अपने बचपन का आनंद लेने और महान बनने का सन्देश दिया।
संवाददाताः एमसी शर्मा