छात्रों की शैक्षिक तथा प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन रहता है सदैव तत्पर

क्षेत्रीय केंद्र में केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ समारोह आयोजित

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र मोहली, धर्मशाला की केन्द्रीय छात्र परिषद सत्र 2024-2025 के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक प्रो. कुलदीप अत्री ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. डी. पी. वर्मा, पूर्व निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र धर्मशाला उपस्थित रहे।
केन्द्रीय छात्र परिषद में इशिका (एम. सी.ए. तृतीय सेमेस्टर) को प्रधान पद पर,उप-प्रधान गौरव शर्मा, (एम. बी. ए. तृतीय सेमेस्टर), वर्षा चैधरी, सचिव (एम एस सी. गणित, द्वितीय सेमेस्टर) तथा शिवानी ठाकुर, संयुक्त सचिव (एम.ए. हिंदी  प्रथम सेमेस्टर) को शैक्षिक उत्कृष्टता के आधार पर मनोनीत किया गया।

परिषद के लिए कुल 30 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। मुख्यातिथि ने परिषद के पदाधिकरियों को शपथ दिलाई तथा प्रो. डीपी वर्मा, विशिष्ट अतिथि ने परिषद के अन्य मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथिगणों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय छात्र परिषद की शैक्षिक संस्थाओं में भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को आश्वस्त भी किया कि छात्रों से सम्बन्धित शैक्षिक तथा प्रशासनिक समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन सदैव तत्पर रहता है।

अतिथिगणों ने नवगठित केन्द्रीय छात्र परिषद को मनोनीत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। केन्द्रीय छात्र परिषद की प्रधान इशिका ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।  इस अवसर पर छात्र संघ के सदस्य तथा विद्यार्थियों मे मिठाई बांटी गई। समारोह में क्षेत्रीय केन्द्र के सभी शिक्षक, गैर शिक्षक तथा सभागार में लगभग 200 छात्र- छात्राएं उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...